HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 9 July 2021

विश्व संवाद केंद्र द्वारा जाग्रत मालवा मासिक जागरण पत्रिका का विमोचन

 विश्व संवाद केंद्र द्वारा जाग्रत मालवा मासिक जागरण पत्रिका का विमोचन 

सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है -भूपेंद्र कसेरा विभाग संघ चालक

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल  

            धार- देश और समाज मे जब भी विपदाओं का दौर आया संघ के स्वयंसेवको ने सेवाकार्य को ही धर्म मानकर राष्ट्र और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए तन मन धन से आगे आकर इस पुनीत कार्य को बड़ी सहजता के साथ किया 


           इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना महामारी है जब पूरे विश्व के साथ भारत मे यह हमारी अपने चरम पर थी तब संघ के स्वयं सेवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर प्रवासी लोगो के साथ समाज के हर वर्ग के लिए अन्न दान वस्त्र दान दवाईयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का संचालन करके सेवा का पुण्य कार्य किया और यह कार्य आगे भी समाज के लिए अनवरत चलता रहना चाहिए

           उक्त बातें जाग्रत मालवा मासिक जागरण पत्रिका के विमोचन के अवसर पर मुख्य वक्ता भूपेंद्र कसेरा विभाग संघ चालक ने अपने उद्बोधन के दौरान कही 

          उन्होंने कहा की संघ और संगठनों के सेवा कार्यो को समाज के प्रत्येक घरों तक पहुचाने के उद्देश्य से यह पत्रिका माध्यम का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि समाज मे कुछ लोग भ्रंतिया फैलाने का कार्य करते है हमे संघ और संगठनों के कार्यो को जन मानस तक पहुँचाकर उन भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए

            इस अवसर पर कार्यक्रम को विश्व संवाद केंद्र इंदौर के न्यासी अरुण  सपकाले ने कहा कि उक्त पत्रिका के माध्यम से समाज के साढ़े बारह हजार परिवारों तक संगठन के सेवा कार्यो और  गतिविधियों की जानकारी देने का कार्य किया जावेगा 


            कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य वक्ता भूपेंद्र कसेरा विशेष अतिथि अरुण सपकाले,डॉ हेमंत नरगावे,अमृत लाल मारू सहित अतिथियों ने मॉ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत श्रीकांत द्विवेदी,अर्पित पुजारी,पराग भोसले ने किया अतिथि परिचय दिलीप पवार जिला प्रचार प्रमुख अलीराजपुर ने दिया कार्यक्रम का संचालन अरविंद चौधरी ने किया इस अवसर पर गोपाल शर्मा,विष्णु शास्त्री,महेश अग्रवाल सहित संघ के पदाधिकारी स्वयं सेवक और मीडियाकर्मी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार अर्पित पुजारी ने व्यक्त किया उक्त जानकारी नगर प्रचार प्रमुख संदीप पाटीदार ने दी


No comments:

Post a Comment