HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 5 July 2021

सभी विभाग सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दे- कलेक्टर

 सभी विभाग सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दे- कलेक्टर

 

बिना अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एलडीएम को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटा जाए

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार - मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति व अनुग्रह योजना में जिन विभागों ने प्रकरण प्रस्तुत नहीं किए है वे जल्द ही इन प्रकरणों को एक सप्ताह में तैयार कर लें। प्रकरणों में जो भी कार्यवाही की जाए वह आॅनलाईन रिफलेक्ट हो इसकी व्यवस्था करे। यह निर्देश कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने  कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों में दिए। उन्हेाने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दे।  किसी भी स्थिति में जिले की रैंकिंग टाॅप 5 से नीचे नहीं हो। उन्होने मत्स्य विभाग की पोजिशन में गिरावट होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि एक सप्ताह में अपनी पोजिशन में सुधार लाए। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अपनी शिकायतों में आवेदकों से चर्चा कर व बुलाकर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूण निराकरण करें। उन्होने एलडीएम द्वारा बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्हे नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा। 


                बैठक में उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिकायतों के निराकरण के लिए महती प्रयास करें। एक सप्ताह में सुधार नहीं आने पर कार्यवाही की जावेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग शिकायतों की गंभीरता को समझे और बी केटीगरी की क्षेणी में आए। उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग का कार्य असंतोषजनक है। अपनी विभागीय छवि को ठीक कर अपने कार्य में सुधार लाए। जिले में जिस भी विभाग द्वारा जहाॅ अच्छा काम हुआ उसकी गतिविधियों की जानकारी दी जाए। जिले में बोवनी को लेकर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। साथ ही अमानक खाद, बीज के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाए। निःशुल्क खाद्यन्न वितरण में जिन अधिकारियों को नोडल बनाया गया है वे रेण्डमली इसकी चैकिंग कर वैरिफिकेषन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी सोसायटी की लगातार माॅनीटरिंग की जाए।  सभी विभाग प्रमुख रिक्त पदो की सही जानकारी दे किसी भी विभाग प्रमुख द्वारा गलत जानकारी न दी जाए अन्यथा वे इसके लिए जिम्मेदार रहेंगे। जिन विभागों ने सशस्त्र झंडा दिवस के लिए अभी तक राशि जमा नहीं की हैं वे शीघ्र ही राशि जमा करें। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री बालक कल्याण योजना के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment