HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 6 July 2021

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक द्वारा धार नगर के कोरोना वालेंटियर्स से भेट कर सम्मानित किया

 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक द्वारा धार नगर के कोरोना वालेंटियर्स से भेट कर सम्मानित किया  

कोरोना वालेंटियर द्वारा गुलाब के 5 पौधो का रोपण जिला पंचायत प्रांगण में किया गया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

              धार - जन अभियान परिषद के जिला कार्यालय में कोरोना नगर के वालेंटियर की एक भेट का कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक  नवनीत रत्नाकर  के द्वारा रखा गया ।  इस भेट में नगर के कोरोना वालेंटियर जिनके द्वारा कोरोना काल में उत्कष्ट कार्य किया गया ऐसे वालेंटियर के अनुभव साझा किये गये ।  उनके वर्तमान में कार्य करने में आ रही कठिनाईयों की जानकारी ली गई । 


 

              जिले में आगामी वैक्सीनेशन को पूरा लक्ष्य करने में आप सभी के सहयोग किये जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।   उसके पश्चात कोरोना वालेंटियरो का जिला कार्यालय में श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।  संभाग समन्वयक के कर कमलो द्वारा पर्यावरण एवं उनकी यहॉ उपस्थिति की यादगार में  जिला पंचायत प्रांगण में विभिन्न रंगो के 5 गुलाब के पौधो का रोपण किया गया ।    तत्पश्चात सभी को अच्छा कार्य करने हेतु कहा गया । 


               इस कार्यक्रम मेें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित,  कोरोना वालेंटियर व हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष  संजय शर्मा,  कोरोना वालेंटियर नवनीत जैन,श्रीमती मीना अग्रवाल,  प्रांजल चीटनीस,  विवेक गौड,  अमित जोशी, शकील खाॅन,  नरेन्द्र सक्सेना,  दुर्गेश नागर, प्रिंस राठौर आदि कोरोना वालेंटियर उपस्थित रहे । 


No comments:

Post a Comment