जनसंख्या स्थिरता सप्ताह का शुभारंभ, 11 अगस्त तक चलेगा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार -विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिले में परिवार कल्याण के स्थायी साधन के लिये जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में सेवा प्रदाय शिविर लगाकर प्रेरित किये गये योग्य दम्पत्तियों की नसबंदी आपरेशन किया जायेगा। शिविर में कोविड 19 के कारण भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार सामाजिक दूरी और मास्क का पहनना अनिवार्य होगा। शिविर में 10 हितग्राहियों को ही सेवा दी जायेगी। रविवार से जिले के जिला चिकित्सालय धार एवं ब्लाक स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में नसबंदी शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन अनुसुईया गवली के द्वारा एस. टी. टी. आपरेशन करके के साथ शुभारंभ किया । तत्पश्चात डॉ बी एल. पाटीदार एल.टी.टी.सर्जन द्वारा शिविर में ऑपरेशन किये गये । 'ऑपरेशन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा डी. एच. ओ. उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी ने बताया गया कि जिले में ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर सम्पर्क कर परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने एवं अस्थाई साधनों के उपयोग बताते हुये 2 बच्चों के जन्म के बीच उचित अंतराल रखने के लिये प्रेरित किया गया है। गृह भेंट के दौरान महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन एवं छाया गर्भ निरोध गोली पीपीआईयूसीडी एवं आईयूसीडी के बारे में बताया जा रहा है। सिविल सर्जन ने शिविर होने से लेकर शिविर समाप्ती तक हितग्राहियों की किस तरह से जांच करना चाहिये, ओटी में क्या व्यवस्था होना चाहिये, इन सब पर प्रकाश डाला ।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधन छाया एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह सप्ताह में 2 गोली और इसके पश्चात प्रति सप्ताह 1 गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है। इसी प्रकार अन्तरा इंजेक्शन है, तीन अन्तराल लगाया जाता है , यह भी गर्भनिरोधक का आसान तरीका है। उक्त सभी अस्थाई साधन शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। कार्यक्रम में पटेल डी.एच.ओ.,, डॉ संजय जोशी आर. एम.ओ, सुधीर मोदी जिला टीकाकरण अधिकारी, सुश्री तारा यादव डिप्टीएम.ई.आई.ओ., सुश्री शान्ता शिरावले डी.पी.एच.एन.ओ. जगदीश पवार सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुकेश मालवीय जिला कम्युनिटी मोबाईजर तथा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment