जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद् रक्तदान शिविर आयोजित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मानननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, जिला न्यायालय धार के मार्गदर्शन में 26 जून को वृहद् रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर में बडी संख्या में न्यायाधीशगण, जिला पुलिस अधीक्षक, धार,पुलिस विभाग के कर्मचारी, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, न्यायिक कर्मचारी एवं आमजानों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया।
रक्तदान उपरांत सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र,स्वलपहार एवं एनर्जीड्रिंक के पैकेट वितरित किए गए।उक्त रक्तदान शिविर में सी.एम.एच.ओ. डाॅ चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ अनुसूईया गवली तथा सीनीयर पैथालाॅजिस्ट डाॅ अनिल वर्मा एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित हुई साथ ही एन.जी.ओ. रक्तदाता सेवासमिति, धार व रक्तमित्र फाॅउंडेशन की ओरसे भी रक्तदाता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment