कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव और जिलाध्यक्ष यादव ने मीसाबंदीयों के निवास पर पहुंचकर सम्मान किया
आपातकाल काला अध्याय दिवस पर भाजपा ने किया लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - 25 जून 1975 आपातकाल काला अध्याय दिवस पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित भाजपा पदाधिकारियों ने लोकतंत्र सेनानी के रूप में मीसाबंदी पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, हरकचंद्र मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्षअनंत कुमार अग्रवाल एवं श्रीवल्लभ विजयवर्गीय के निवास पर पहुंचकर अभिनंदन और सम्मान किया ।
इस अवसर पर सभी मीसा बंदियों ने आपातकाल के दौरान जेल में निरूद्ध और अपनी प्रताड़ना के आश्चर्यचकित करने वाले संस्मरण साझा किए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने जनसंघ जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा का अकल्पनीय चित्रण करते हुए कहा कि
मुझे डेढ़ वर्ष के कारावास में मैं और मेरे पिताजी दोनों इंदौर जेल में निरुद्ध रहे, पार्टी के सभी संवैचारिक संगठनों के सामूहिक नेतृत्व और दृढ़ क्षमता से हमने सच्चे लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी अंततः तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपातकाल वापस लेना पड़ा, ज्ञात हो मीसा बंदियों को आपातकाल के समय वे लोकतंत्र के साथ खड़े थे जिस कारण उन्हें जेल जाना पड़ा था, जिन्हें आज लोकतंत्र सेनानी की उपाधि दी जाती है ।
इस अवसर पर धार विधायक नीना वर्मा , पूर्व विधायक करण सिंह पंवार , भाजयुमो जिलाध्यक्ष सनी रिंन, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय , संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, नपा विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल, संजय शर्मा,राजेश डाबी, सोनिया राठौर, मयंक महाले, अंकित जैन, सहित मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment