HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 16 June 2021

झाबुआ के युवक की राजस्थान के चित्तौड़ में हुई हत्या के मामले में जनजाति विकाश मंच जिला धार ने सौंपा ज्ञापन

 झाबुआ के युवक की राजस्थान के चित्तौड़ में हुई हत्या के मामले में जनजाति विकाश मंच जिला धार ने सौंपा ज्ञापन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार -  बीते सोमवार को झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत अलस्याखेडी के ऊकाला फलीये के निवासी दो युवक मजदूर के लिए राजस्थान के चित्तौड़ जिले में गए थे जहां पर उनके सेठ द्वारा निशुल्क बेल देने पर वे दोनों युवक वहां से बेल लेकर झाबुआ की ओर आ रहे थे किंतु राजस्थान के चित्तौड़ जिले के बेगू क्षेत्र में करीब 25 से 30 लोगों ने हमला कर दिया। हमला भी इस तरीके से किया कि उन दोनों युवकों की पीट-पीटकर हालत गंभीर कर दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह असामाजिक तत्व वहां से भाग निकले और पुलिस ने तत्काल बेगू स्वास्थ्य केंद्र पर उन दो युवकों को ले गई।  चिकित्सालय  जाने के पश्चात पिंटू पिता वरसिंह भाभर निवासी रतांबा की हालत गंभीर बताई गई व बाबू पिता धन्ना निवासी ऊकाला की मौके पर ही मौत हो गई ।


             इस संबंध में जनजाति विकास मंच जिला धार  ने उन हत्यारों एवं असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस हेतु राजस्थान शासन के राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर धार को ज्ञापन सौंपा गया तथा जनजाति विकास मंच के माध्यम से मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को मध्यप्रदेश शासन और राजस्थान शासन की ओर से 20 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। 

        जिसमें जनजाति विकास मंच जिला धार विभाग सयोजक कपिल जी निनामा, जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश जी मछार, सेवा भारती संगठन मंत्री मुकेश जी भाभर , धार नगर संयोजक प्रकाश जी सोलंकी, श्री मोहन जी पटेल शा,यो,प्रमुख, लक्ष्मण  जी पटेल , भगवान सिह  जी भूरा, राजू जी मकवाना, आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment