अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा ने सामूहिक योगाभ्यास किया
योग दिवस" देश का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाने वाला गौरवशाली दिन - राजीव यादव
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी धार नगर सेनापति मण्डल द्वारा सामूहिक रूप से योगाभ्यास-प्रणायाम् स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय हॉल में किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि योग परम्परा हमारी प्राचीन भारतीय सभ्यता का हिस्सा है, जिसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 193 से अधिक देशों ने स्वीकार किया हैं, 21 जून "योग दिवस" भारत देश का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाने वाला गौरवशाली दिन हैं ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने कहा कि योग साधना साधना तन, मन और मष्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक हैं, यह कार्य करने की मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का संचार करने का माध्यम है, इसे हम अपने दैनिक जीवन दिनचर्या का हिस्सा बनाए । वही योग प्रशिक्षक रमेश कश्यप ने वर्तमान समय मे शरीर मे ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं, आसन, ध्यान की महत्ता को अभ्यास के माध्यम से विस्तार से बताया और कहा कि योग दीर्घायु युवा जीवन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जीवन जीने के कला हैं ।
इस अवसर पर भाजपा सम्भागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्नी रीन, दीपक पंवार, पार्षद हुकुम लश्करी, महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान, राजेश डाबी, भाजयुमो नगराध्यक्ष देवेन्द्र रावल, संजय शर्मा, कुंदन भूरिया, राजेन्द्र राठौर, अन्नू पाल, अंकित भावसार, योगी जयकिशन सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत मे आभार कार्यक्रम प्रभारी नगर मंत्री अंकित जैन ने माना । उक्त जानकारी मण्डल मीडिया प्रभारी प्रधुम्न पाठक ने दी ।
No comments:
Post a Comment