विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर सफाई अभियान में कोरोना वालेंटियर ने भूमिका निभाई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार-म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलंटियर द्वारा शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर के देवीसगर तालाब के किनारे गंदगी को साफ कर सुबह 6.30 पर अभियान चलाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरसोडा द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अंकुर कार्यक्रम के दौरान 50 नए पौधे भी अंकुरित किए। पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार के मार्गदर्शन में हुआ।
विकासखण्ड डही के पटेलपुरा और ग्राम पड़ियाल मे 2 सीताफल, 3 आम के पौधे का रोपण किया गया। इसी प्रकार धरमपुरी, उमरबन, मनावर के विभिन्न ग्रामों में कोरोना वालेंटियर द्वारा पौधारोपण किया और उसे संभालने की जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर कोरोना वालेंटियर्स व ,
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नांदनखेड़ा के द्वारा भक्तांबर कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया, ताकि ये हमारी धरती माता हरि भरी बनी रहे। उपस्थित सभी लोगों को एक -एक पोधा लगाने का संकल्प भी दिलवाया। वृक्षारोपण के दौरान ब्लॉक समन्वयक रजनी यादव,समिति अध्यक्ष विकास शर्मा, कोरोना वालेंटियर्स निवेदिता शर्मा, खेमराज लववंशी, कृष्ण लवंशी नलवदा,अरविंद घाटियां, अशोक सिंगारे, इंदरलाल पटेल,हरी दास वैष्णव, मुरली भाटी विशाल ठाकुर,अशोक सिंगारे , आदी सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment