HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 2 June 2021

कोरोना संक्रमित मरीजो की काउंसलिंग के लिये टोल फ्री नंबर 14443 जारी

 कोरोना संक्रमित मरीजो की काउंसलिंग के लिये  टोल फ्री नंबर 14443  जारी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/हैलो धार न्यूज़ पोर्टल


       धार -  आयुष मंत्रालय भारत सरकार  के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो की काउंसलिंग के लिये टोल फ्री नंबर 14443  जारी किया है। जिसमे आयुष चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों के द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी, युनानी, योग सिध्दा चिकित्सा पद्धति शामिल है। गुप्ता हेल्पलाइन नंबर से प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक चिकित्सा सलाह  सप्ताह भर प्राप्त की जा सकती है।

      इसी प्रकार आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई ‘‘वैद्य आपके द्वार’’  योजना के जरिये घर बैठे निःशुल्क आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से लाइव वीडियों कॉल द्वारा चिकित्सा परामर्श लिया जा सकता है। योजना में आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ लिया जा सकता है। नागरिक एन्ड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से ।लनेीफनतम एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आयुष विभाग ने सामान्य जन को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उददेश्य से इस योजना को टेलीमेडिसिन एप के माध्यम से उपलब्ध कराया है। आज के इस सूचना प्रौद्योगिकी के युग में चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग का समन्वय रूप टेलीमेडिसिन है। इसके अंतर्गत विशेष रूप से तैयार किये गये एप ‘आयुष क्योर’ का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे। इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगें। चिकित्सक द्वारा बताये गये आवश्यकता होने पर विभिन्न जाँचों को कराकर अपलोड भी कर सकेंगे। इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकेंगे। अधिक आवश्यक होने पर ही चिकित्सक चिकित्सालय में रोगी को बुलायेगें। 

      उपयोग का तरीका-‘‘आयुष क्योर’’ एन्ड्राइड पर आधारित एक एप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। मोबाइल नम्बर द्वारा पंजीयनध्साइन अप तथा ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन होने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के अनुसार चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइटमेंट बुक कर सकेंगें। चुने गये चिकित्सक द्वारा निर्धारित समयानुसार ही एप के माध्यम से वीडियों कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा एवं परामर्श पत्र प्रेषित किया जा सकेगा। आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से दूर दराज तक रहने वाले लोगों तक पहुँचाने एवं चिकित्सालय में न पहुँच पाने वाले रोगियों के लिये यह सुविधा ब्वतवदं संकट काल में वरदान साबित होगी।


No comments:

Post a Comment