HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 11 June 2021

धार जिले में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बाजार खुले रखे जा सकेंगे - मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

 धार जिले में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बाजार खुले रखे जा सकेंगे - मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

धार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार -  जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कलेक्टेªट वीसी कक्ष में  जिला  क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली।  बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं कि धार जिले की राजस्व सीमाक्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बाजार खुले रखे जा सकेंगे। इसी प्रकार सम्पूर्ण जिले में सांय 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कफ्यूँ रहेगा। जिले में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा। शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। समस्त निजी कार्यालयों में कुल कर्मचारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालित किये जा सकेंगे। इस अवसर पर विधायक नीना विक्रम वर्मा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह , सीईओ जिला पंचायत आषीष वषिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडान, एसडीएम दिव्या पटेल , सिटी मजिस्टेªट षिवांगी जोषी सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment