धार नगर , तिरला एवं धरमपुरी विकासखण्ड के वालेंटीयर्स को परिचय-पत्र, कैप, मास्क, टीशर्ट, मुख्यमंत्री का संदेश, एवं गमछा का वितरण कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करन की शपथ दिलाई गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- माननीय मुख्यमंत्री जी के मैं कोरोना वालेंटीयर अभियान में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के साथ समाज को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से इस अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के पुराना जिला पंचायत स्थित जिला कार्यालय धार में जिला समन्वयक जय दीक्षित द्वारा आज नगर के कोराना 28 वालेंटयर्स को कीट में परिचय-पत्र, कैप, मास्क, टीर्शट, मुख्यमंत्रीजी का संदेश, एवं गमछा का वितरण किया गया ।
वितरण के पूर्व सभी को आवश्यक कार्य हेतु जानकारी प्रदान की गई । इसके पश्चात् उन्हें कोराना योद्वाओं की तरह कार्य करने की शपथ दिलाई गई है । जिला कार्यालय में विशेष रूप से पत्रकार एवं हमारा प्रयास संस्थान के संजय शर्मा, निवेदिता शर्मा, रवि श्रीवास्तव, राज शर्मा, किशोर डावर , पूजा खटावे, डिम्पल परमा, रितिका परमार, गौरा डोडवे, दीपक सोनी, योगेश मालवीय, गिरीश गेरेना, शिवसिंह तोमर, शकील महोम्मद, जगदीश भाबर, मनोहर चौहान , अजय देवड़ा आदि उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार विकासखण्ड तिरला के कोरोना वालेंटियर्स को थाना प्रभारी के द्वारा किट का वितरण किया गया । वही धरमपुरी में जनपद सीईओ द्वारा कीट में परिचय-पत्र, कैप, मास्क, टीर्शट, मुख्यमंत्रीजी का संदेश, एवं गमछा का वितरण कर उन्हें कोराना योद्वाओं की तरह कार्य करने की शपथ दिलाई गई है ।
विकासखण्ड तिरला के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरसोडा अध्यक्ष विकास शर्मा के माध्यम से ग्राम खरसोडा में कोरोना को खत्म करने के लिए 3 दिवसीय हवन का आयोजन कराया गया । विकासखण्ड बदनावर में वालेंटीयर सरवन में वैक्सीन सेंटर पर आवश्यक मदद की गई ।
विकासखण्ड धार में कीर्तिमान पटेल, मुकेश पटेल वालेंटीयर्स द्वारा ग्राम देलमी में आशा कार्यकर्ता, सरपंच, आॅगनवाडी कार्यकर्ता के साथ सर्वे में सहयोग किया गया ।
No comments:
Post a Comment