कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा मास्क व भोजन का वितरण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार विकासखंड के अंतर्गत सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा धार में किला मैदान के पास बस्ती में मास्क व भोजन वितरण के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया | बस्ती के लोगों को मीना अग्रवाल ,पूजा खाटवे , रितिका परमार व डिम्पल परमार ने बार-बार साबुन से हाथ धोना , सैनिटाइजर तथा मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया व सर्दी , खांसी , बुखार होने पर घर में ही ज्यादा दिन तक इलाज ना लेकर स्वास्थ्य की चिंता रख जांच करवाने के लिए प्रेरित किया |
संस्था द्वारा पूरे लॉकडाउन पीरियड में जनता को समय-समय पर मास्क , सैनिटाइजर , वस्त्र , काढ़ा , होम्योपैथिक दवाई तथा भोजन का वितरण किया जा रहा है ||
No comments:
Post a Comment