17 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन का टीकाकरण का कार्य जिले में संचालित कुल 30 सेन्टर्स पर किया जाएगा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन का टीकाकरण का कार्य जिले में संचालित कुल 30 सेन्टर्स पर किया जाएगा। जिसमे 18 वर्ष से 44 वर्ष तक कि आयु वाले आमजनों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक है तथा 45 वर्ष या उससे अधिक की आयु वाले आमजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपाइंटमेंट लेने के साथ ही सेंटर पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है।
18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले आमजनों कोवेक्सिन लगवाने के लिए शासकीय स्कूल क्रमांक 2 धार, शासकीय भोज कन्या स्कूल धार में बने सेंटर जा सकते है। वही कोविशिल्ड लगवाने के लिए मिलन महल त्रिमूर्ति नगर धार, बॉयज स्कूल महेश्वर रोड़ धामनोद, प्राइमरी स्कूल जगनाथपुरा मनावर, दाताहरी पब्लिक स्कूल पुरानी बिल्डिंग कुक्षी तथा नन्दराम चौपड़ा स्कूल बदनावर में बने सेन्टर्स पर जा सकते है। 45 वर्ष या उससे अधिक की आयु वाले आमजनों का टीकाकरण धार के मिलन महल त्रिमूर्ति नगर में कोविशिल्ड, शासकीय स्कूल क्रमांक 2 में कोवेक्सिन के साथ ही जिले के तिरला के एक, तिसगांव के तीन, सरदारपुर के चार, बाग के दो, डही के दो, निसरपुर के दो, गंधवानी के दो, बाकानेर के दो, नालछा के तीन सेन्टर्स पर होंगे।
No comments:
Post a Comment