धार जिले में गेहूूॅ उपार्जन 15 मई तक किसान अपनी उपज का विक्रय कर सकते है
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर अलोक कुमार सिंह ने बताया कि कि जिले में 13 मई 2021 तक कुल 35599 किसानों से 306871 में टन गेंहू की खरीदी की जा चुकी हैं तथा शेष किसान नियत तिथि 15 मई 2021 तक अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं। उन्होने कहा कि शेष रहे सभी कृषकगणों शासन द्वारा निर्धारित दिनांक 15 मई 2021 तक अपनी उपज का विक्रय करें।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार केन्द्र शासन की “विकेन्द्रीयकृत उपार्जन योजना’ अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल पर गेंहू उपार्जन कार्य 27 मार्च 2021 से जिले के 109 गेंहू खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया है, जो 15 मई 2021 तक किया जावेगा। खरीदी हेतु जिले के सभी किसानों को शासन स्तर से एसएमएस भेजे जा चुके हैं। किसानों से अनुरोध है कि संबंधित खरीदी केन्द्र से संपर्क कर निर्धारित दिनांक तक अपनी उपज लेकर खरीदी स्थान पर पहुँचे।
No comments:
Post a Comment