धार जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में भी शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक रहेगा लाॅकडाउन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका /न्यूज़ पोर्टल
धार- 09 अप्रैल 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही इन कस्बों में भी शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेंगा। इनमें धार, पीथमपुर, माण्डव, नालछा, बगड़ी, दिग्ठान, घाटाबिल्लौद, लेबड, केसूर, सादलपुर, तिरला शामिल है। इसी प्रकार बदनावर के बदनावर, (खेडा, पिटगारा सहित) कानवन, नागदा, (माकनी सहित), बिडवाल, कोद, सरदारपुर क्षेत्र के सरदारपुर, राजगढ, मोहनखेडा, दसई, अमझेरा, राजोद, बरमण्डल, लाबरिया, भोपावर, रिंगनोद, पिपरनी, धुलेट, अमोदिया, मनावर क्षेत्र के मनावर, उमरबन, बाकानेर, सिंघाना, धरमपुरी, धामनोद, खलघाट, सुन्द्रैल, गुजरी, गंधवानी क्षेत्र के गंधवानी, जीराबाद तथा कुक्षी क्षेत्र के कुक्षी, डही, निसरपुर, बाग, टाण्डा, सुसारी, डेहरी तथा सीलकुंआ में लाॅकडाउन रहेंगा।
No comments:
Post a Comment