पर्यावरणविद डॉ अमृत पाटीदार अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव बने
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत 35 वर्षों से कार्य कर रहे एवं जन्मदिन, विवाह समारोह व किसी की स्मृति में अब तक 6 लाख से अधिक निःशुल्क पौधा भेंट कर चुकें पर्यावरणविद डॉ अमृत पाटीदार गाजनोद को अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया ।
प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिंदुभूषण दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के परिवार का एक सशक्त स्तंभ के रूप में देश विदेश में पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक सामाजिक कार्यो में अपना योगदान है। डॉ पाटीदार को राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाई के साथ मैं आशा करता हूं कि मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य भागों में शांति प्रतिष्ठान के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण अभियान जारी रहेगा और सृष्टि की रक्षा एवं विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे ।
पाटीदार राष्ट्रीय सचिव बनने पर दिलीप कैलाशचंद्र पाटीदार जिला अध्यक्ष पाटीदार समाज धार,कैलाश पापाजी गाजनोद, संजय शर्मा अध्यक्ष हमारा प्रयास सेवा संस्थान, लाखन सिंह नवासा , विकास शर्मा खरसोड़ा,गोवर्धन पाटीदार, नरेंद्र सिंह राठौड़ जैविक कृषक , हरिओम पाटीदार नारायण पाटीदार,शोभाराम चौधरी राजपुरा,प्रमोद पंचौली, श्रीमती अल्पना जोशी जिला उपाध्यक्ष ,राजू राठौड़, हरीश रघुवंशी,शांतिलाल शर्मा,रामलाल मुकाती, भूपेंद्र सिंह राणावत सहित ईस्ट मित्रों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
No comments:
Post a Comment