भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी ने की विनम्र अपील
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी के सदस्यों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर बताया जा रहा है कि घर में सभी सदस्य आपस में खुशहाल माहौल बनाएं | कोरोना को लेकर ज्यादा चर्चा ना करें | ना ही टीवी पर कोरोना से संबंधित न्यूज़ ज्यादा सुनें | भोज अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र चौधरी का संस्था द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया .
| डॉ. चौधरी ने जनता से निवेदन किया कि मोबाइल मीडिया पर भी कोरोना से संबंधित संदेश अपलोड ना करें | अत्यधिक जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें व बाहर से घर आने पर हाथों को सैनिटाइज जरूर करें | बाहर के वस्त्रों को धुलने में डालें | घर पर रहकर ही योगा व व्यायाम करें | फोन पर अपने परिचितों से ज्यादा देर कोरोना से संबंधित वार्तालाप ना करें क्योंकि दहशत व नकारात्मक विचार आने से व्यक्ति ना चाहते हुए भी बीमार हो जाता है | इसीलिए स्वस्थ रहें , खुश रहें और बाहर ना निकलें | अपनी और दूसरों की इच्छाशक्ति को भी मजबूत बनाएं | संस्था की गुरूवंत कौर, नीलम गर्ग , पूजा घाटवे , जीत कौर और मीना अग्रवाल ने सभी का उत्साहवर्धन किया |
No comments:
Post a Comment