HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 20 April 2021

भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी ने की विनम्र अपील

 भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी ने की विनम्र अपील

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

                धार - सामाजिक संस्था  भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी के सदस्यों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर बताया जा रहा है कि घर में सभी सदस्य आपस में खुशहाल माहौल बनाएं | कोरोना को लेकर ज्यादा चर्चा ना करें | ना ही टीवी  पर कोरोना से संबंधित न्यूज़ ज्यादा सुनें | भोज अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र चौधरी का संस्था द्वारा  माला पहनाकर स्वागत किया गया .

     | डॉ. चौधरी ने  जनता से निवेदन किया कि मोबाइल मीडिया पर भी कोरोना से संबंधित संदेश अपलोड ना करें | अत्यधिक जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें व बाहर से घर आने पर हाथों को सैनिटाइज जरूर करें | बाहर  के वस्त्रों को धुलने में डालें | घर पर रहकर ही योगा व व्यायाम करें | फोन पर अपने परिचितों से ज्यादा देर कोरोना  से संबंधित वार्तालाप ना करें क्योंकि दहशत व नकारात्मक विचार आने से व्यक्ति ना चाहते हुए भी बीमार हो जाता है | इसीलिए स्वस्थ रहें , खुश रहें और बाहर ना निकलें | अपनी और दूसरों की इच्छाशक्ति को भी मजबूत बनाएं | संस्था की गुरूवंत कौर, नीलम गर्ग , पूजा घाटवे , जीत कौर और मीना अग्रवाल ने सभी का उत्साहवर्धन किया |


No comments:

Post a Comment