सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी द्वारा हर सोमवार अलग-अलग जगह पर खड़े होकर जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाकर नि:शुल्क मास्क वितरित किए जाते हैं | इसी कड़ी में सिविल सर्जन धार डॉक्टर अनुसुइया गवली और जिला चिकित्सालय की टीम के साथ मिलकर भोज जागरूक महिला मंडल की टीम ने सभी को समझाइश दी कि मास्क लगाना और सावधानियां बरतना ही समस्या का समाधान है | हमारी सरकार की भी यही मंशा है कि हर व्यक्ति सजग रहकर इस संक्रमण से पूरी तरह से लड़े और हमारे भारत देश को बचाने में पूरी मदद करें |
संस्था द्वारा अभी तक 4650 मास्क नि:शुल्क वितरित किए जा चुके हैं | मास्क स्वयं संस्था सदस्यों द्वारा ही सीलकर तैयार किए जाते हैं | संस्था की गुरूवंत कौर , नीलम गर्ग , गरिमा रामपाल , श्रीकांत द्विवेदी , ओमप्रकाश सोलंकी , मीना अग्रवाल ने सभी सम्मानीय जनता से मास्क लगाने की विनम्र अपील की |
No comments:
Post a Comment