HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 29 April 2021

कोरोना वालेंटियर्स के द्वारा जरूरतमंदो को मास्क सेनीटाईजेशन वितरित एवं ग्रामों में दीवार लेखन किया गया

 कोरोना वालेंटियर्स के द्वारा जरूरतमंदो को मास्क सेनीटाईजेशन  वितरित एवं ग्रामों में  दीवार लेखन किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार -  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समंवयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में  कोरोना वालेंटियर्स के द्वारा ग्राम खरसोडा में जरूरतमंदो को मास्क वितरित किए गए। संपूर्ण गाँव में सेनेटाइजर करवाया गया। रोको- टोको अभियान के तहत बिना मास्क से घूम रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव नारायण पाटिदार, रितुराज शर्मा, अशोक सिंगारे, निकित पाटिदार, सूरज शर्मा आदि उपस्थित थे।


भोजन निर्माण एवं वितरण , रक्तदान, मास्क वितरण सेनीटाईजेशन ग्राम एवं दीवार लेखन किया गया

           1- विकासखण्ड बदनावर एवं धरमपुरी में वालेंटीयर द्वारा मोहल्ले एवं ग्रामो में सर्वे कार्य प्रारंभ किया ।   घर-घर जाकर जन जागरण किया गया ।  2- विकासखण्ड गंधवानी वालेंटीयर एवं नगर विकास समिति द्वारा कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भोजन निर्माण के कार्य की भोजशाला थाना प्रभारी द्वारा सराहना की गई ।


             3- विकासखण्ड निसरपुर में वालेंटीयर द्वारा रक्तदान किया गया ।  4- धार विकासखण्उ में कोरोना वालेंटीयर द्वारा दीवारो पर कोरोना संक्रमण के लिए जागरूकता हेतु पोस्टर लगाये गये ।


     4- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देलमी एवं रक्तदान सेवा समिति द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया ।  5- मनावर विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु मास्क वितरण एवं दिवार लेखन का कार्य किया गया ।




No comments:

Post a Comment