कोराना टीकाकरण महोत्सव के आयोजन में 452 व्यक्तियों को वेक्सीन दी गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका / हैलो न्यूज़ पोर्टल
धार- महात्मा ज्योतिबाॅ फुले के जन्म जयंती के अवसर श्री गुजराती रामी माली युवा संगठन और जिला भोज चिकित्सालय धार के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड क्रमांक-1 स्थित अनमोल गार्डन में कोरोना टिकाकरण महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव यादव, विशेष अतिथि सिविल सर्जन डाॅ0 अनसुईया गवली और ब्लड बैंक के प्रभावी डाॅ अनिल वर्मा थे । टीकाकरण शिविर में 350 लोगो को वेक्सीन दी गई ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मनीष मकवाना, संजय मकवाना, अंचल हरौड़, अशोक चौहान, महेश बोडाने, अनिरूद्व चावड़ा, ऋतिक चावड़ा, विशाल चावड़ा, सौरभ डोडिया, पारस चौहान, नितिन हरोरे, लक्की मकवाना ने किया । स्वागत भाषण अंचलजी हारौड़ ने किया । कार्यक्रम का आभार श्री गुजराती माली समाज के युवा अध्यक्ष ने किया ।संचालन मुकेश जी मकवाना ने किया ।
No comments:
Post a Comment