भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव धरावरा कोविड केयर सेन्टर धार का दौरा किया, चिकित्सक टीम से चर्चा कर जानी व्यवस्था
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- शनिवार को धरावरा कोविड केयर सेन्टर धार का भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा दौरा किया गया। उस समय अपनी नियमित सेवा व ड्यूटी दे रहे जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी व जिला क्वारंटाइन प्रभारी डॉ कल्याण सिंह जादौन अपना दौरा कर टीम चिकित्सक टीम से चर्चा कर जानी व्यवस्था ।जिलाध्यक्ष द्वारा सेन्टर की व्यवस्थाओं पर सन्तुष्टि जाहिर की।
डॉ भंडारी ने उन्हें बताया कि इसे हमने मिनी कोविड आईसीयू की तर्ज पर बनाया है एवम अप्रत्याशित रूप से भर्ती मरीज़ यहाँ की शुद्ध हवा व वातावरण के कारण बड़ी तेजी से स्वस्थ हो रहे है।
No comments:
Post a Comment