जैन दम्पति ने अपनी शादी की वर्षगांठ एवं श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर करीब एक लाख रुपये के आक्सीजन गैस सिलेंडर धार भोज हास्पिटल मे दिए
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार:- दि. जैन समाज धार के वरिष्ठ सदस्य डां. हरेन्द्र एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना जैन ने अपनी शादी की 50 वी वर्षगांठ एवं श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर करीब एक लाख रुपये के आक्सीजन गैस सिलेंडर धार भोज हास्पिटल मे सेवाभारती व भारत विकास परिषद के माध्यम से दिए ।
उक्त जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन व नवीन गोधा ने बताया कि डॉ जैन व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना जैन ने कोरोना काल मे जनहित मे कुछ करने का विचार कर करीब एक लाख रुपये के सिलेंडर देने का मन बनाया इस पर भा. वि. परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने अपने साथियों विशेष कर डॉ .रमाकांत मुकुट व संजीव तिवारी से चर्चा कर रह योगदान दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र चौधरी ने डॉ दम्पति का आभार मानते हुए कहा कि आपने इस समय जो सिलेंडर भरे हुए दिए हे वह निश्चित रुप बहुत उपयोगी होकर किसी के जीवन की रक्षा का काम करेगा। इस अवसर पर परिषद के मुरलीधर बूटे व गिरीराज गुप्ता , नवीन गोधा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment