धार जिले में नई पहल मास्क नहीं-बात नहीं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न, जानिए बैठक में क्या हुआ निर्णय
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - जिले में बढ़ रहे कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मास्क लगाना शत् प्रतिशत अनिवार्य करें। व्यापारी अपनी दुकान के आगे व्यापक दुरी पर गोले बनाए व बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री उपलब्ध नहीं कराए। यदि कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए। दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों से सोषल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने का पालन करने के लिए प्रेरित करें। "मास्क नहीं-बात नहीं" का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाएं। साथ इसका पालन कराना भी सुनिश्चित करे व इसका पालन नही करने वालो से चालानी कार्यवाही कर 100 रुपए का अर्थदण्ड वसूला जाए। जिले में रात्री 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकाने, ठेले व व्यापारिक गतिविधियां पूर्णतः बंद रहेगी तथा इस समय के दौरान बाजारों में अनावश्यक घुमने वालों पर कार्यवाही की जाए। किसी भी क्षेत्र में भीड़ एकत्र न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। होम आईसोलेसन के लिये 13 टीमों का गठन किया गया है जो होम आईसोलेसन के घर- घर जाकर दवाईया एवं कीट वितरित कर दो बार उनसे सुबह-शाम चर्चा करेंगी। तथा "मेरा धार-मेरी सुरक्षा" का बोर्ड चस्पा करे, जिससे उसके आस-पास रहने वाले लोगों को पाॅजिटीव केस के बारे में पता चल जाए व उससे दुरी बनाएं रखे, ताकि संक्रमण अधिक न फैल पाएं। होम आईसोलेट हुए व्यक्ति बाहर न घुमें। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाए साथ ही आस पडोस के व्यक्ति भी इसकी सूचना कोविड कमांड सेंटर पर दे सकते हैं। उक्त निर्देश सांसद छतर सिंह दरबार तथा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के मंशानुरूप जिन क्षेत्र में अधिक पाॅजीटीव मरीज निकल रहे है वहाॅ पर माईक्रो कन्टेंटमेंट क्षेत्र बनाया जाए। सभी मेरीज गार्डन संचालको की बैठक आयोजित कर उन्हे गार्डन/हाॅल के बाहर कोविड के नियमों के लेटर चस्पा करने के निर्देश दिए जाए। अंतर जिले से आने वाले यात्रियों को बस स्टेण्ड पर चेंकिंग करने के लिये 13 टीमों का गठन किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले में 16 फीवर क्लीनिक संचालित की जा रही है। जिले में पिछले 7 दिनों से लगातार मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति पर जुर्माना कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकले, यात्रा करने से बचे, ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। साथ ही मास्क पहनकर ही घरों से निकले, सोषल डिस्टेंसिंग व सेनेटाईजर का उपयोग करते रहें।
इस बैठक में अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, एडीशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार, एसडीएम एस एन दर्रो, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी, सीएमएचओं डाॅ आर सी पनिका, अरविन्द्र चौधरी, राजीव जोशी सहित कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment