अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का अयोजन
महिला पहले भी प्रबल थी आज भी प्रबल है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार -(संजय शर्मा ) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 8 मार्च को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हुनर हाॅट का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि करण सिंह पॅवार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव द्वारा किया गया गया । इस अवसर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह साथ थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ने कहा कि सृष्टी के रचयिता भगवान ब्रह्माजी ने सभी प्रमुख कार्य महिलाओं का दिये जैसे फाईनेन्स लक्ष्मीजी को, विघा सरस्वतीजी को दिये है। महिलाये पहले भी प्रबल थी आज भी प्रबल है ।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण (ए.डी.जे) एस विनिता ने कहा कि प्रचिन भारत में हमे कई विदुषी एवं महान महिलाओं के विवरण है किन्तु बाद मे महिलाओं के संबंध में निर्णय लेने के अधिकार किसी ओर के हाथ में आ गये एवं उन निर्णयों को महिलाआंे पर थोपा गया । पूर्व विधायक प्रतिनिधि करण सिंह पॅवार द्वारा कहा गया कि हम महिलाओ के लिये बराबरी चाहते है समानता चाहते है ।
एडीएम सलोनी सिडाना ए.डी.एम ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाये असफलता से डरे नहीं असफलता स्वीकार कर उसका मुकाबला करे महिलाओं को स्वयं को वेल्यु देनी चाहिये इससे उनमे आत्मविष्वास आयेगा तथा उन्हे अपनी पहचान बनाने के लिये किसी डे की आवष्यकता नही होगी
तीन दिवसीय कार्यक्रमो के तहत् 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से साॅस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा एवं 10 मार्च को श्रुत रॉक बैंड की प्रस्तुती एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान किया जायेगा । हुनर हाॅट 8 से 10 मार्च तक सुबह 10 से रात्री बजे तक हस्तनिर्मित वस्तुओं की शाॅपिग सकते है एवं फुड स्टाॅल का मजा ले सकते है । शेरोज टॉक के तहत् अपने-अपने क्षेत्रों में अपना स्थान बनाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किये गये एवं उनका सम्मान किया गया ।
इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत विद्यालय से सबंधित तथा खेल में राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर पदक जितने वाली कुल 33 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, ट्राॅफी, मोमेन्टम तथा प्रोत्साहन राषि देकर सम्मानित किया गया। जिनमें पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की पूजा कंवर मदन सिंह षेखावत, चिल्ड्रन्र्स केयर स्कूल धार की षालू सत्येंद वर्मा, षासकीय माॅडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल सरदारपुर की तनिषा प्रकरण राठौर, श्री एनजी जैन हाईस्कूल धामनोद की काया अंतिम कुषवाह, तनिष्क पोद्दार, षासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की सिमरन सलीम, पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की मनीषा मोहनदास नायर, न्यू पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल इण्डोरामा की श्रैया अनिल चौधरी, षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 धार की निकिता राधुसिंह कनेष, षासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कुक्षी की भूरि माधव मण्डलोई, षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 धार की साक्षी राजेष राठौर को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में विषेष उपलब्धि प्राप्त करने पर कराते में राष्ट्रीय स्तर/रजत पदक विजेता हर्षा इन्दुलकर, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता लक्षिता यादव, राष्ट्रीय स्तर/रजत पदक विजेता प्रियंका राठौर, राष्ट्रीय स्तर विजेता षिवानी कराले, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता दिषा जाट, राष्ट्रीय स्तर विजेता खुषी संजय जोलेकर, राष्ट्रीय स्तर विजेता अक्सा षेख, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता रितु चावडा, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता खुषबु पंवार, ताईक्वांडों में राष्ट्रीय स्तर/कांस पदक विजेता आषना षर्मा, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता माही चन्देरीया, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता तानिया पथराडे, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता भूमिका भटनागर, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता विनीता बारिया, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता इषिता आर्य, गेबलींग में राष्ट्रीय स्तर विजेता मानाली संतोष जोषी, कुष्ती में राज्य स्तर विजेता सरिता मुन्नालाल, फुटबाल में राज्य स्तर विजेता षिवानी गजेन्द्र, राज्य स्तर विजेता ज्योति लक्ष्मण, राज्य स्तर विजेता चंदा श्रीराम, राज्य स्तर विजेता रूपाली कलम तथा राज्य स्तर विजेता ममता जुवानसिंह डोडवे को सम्मानित किया गया है।
No comments:
Post a Comment