HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 18 March 2021

संवेदनशीलता मुख्यमंत्री की जब दूर खड़ी महिला ने कहा मुझे मामा से मिलना है और मुख्यमंत्री ने सुन ली वेदना भरी आवाज़

 संवेदनशीलता मुख्यमंत्री की जब दूर खड़ी महिला ने कहा मुझे मामा से मिलना है और मुख्यमंत्री ने सुन ली वेदना भरी आवाज़

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार-  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आम जनता के लिए सदैव संवेदनशील रहते हैं। आज धार जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान उन्हें बीच में एक महिला की वेदना भरी आवाज़ सुनाई दी कि मुझे मामा से मिलना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पहले तो मीडिया से चर्चा पूरी की और फिर कहा कि अभी कोई बहन मुझसे मिलना चाह रही थी, मैं उसके पास जाऊँगा। ऐसा कहते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान बैरिकेडिंग के पास जाकर महिला को तलाशा, लेकिन भीड़ के कारण यह महिला वहाँ पर नहीं मिली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार श्री आलोक सिंह को बुलाकर कहा कि वे उस बहन को बुलाकर लाएं, मैं उसकी बात सुनना चाहता हूँ। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रयास करके ग्राम लुन्हेरा से आयी ममता निनामा को बुलाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला के आने तक इंतज़ार किया और उसकी समस्या धैर्य पूर्वक सुनी। ममता निनामा ने बताया कि ग्राम की सहकारी समिति में सेल्समैन की भर्ती में उसने भी आवेदन किया था, लेकिन चयन किसी दूसरी पंचायत वाले का हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ममता निनामा को ढांढ़स बँधाया और कलेक्टर धार से इस प्रकरण में जाँच करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही के निर्देश दिए। बाद में ममता ने संतोष जताते हुए कहा कि इतनी भीड़ में लग रहा था कि वे अपनी बात नहीं रख पाएँगी लेकिन मामा शिवराज की सहृदयता से वे उनके समक्ष अपनी बात कह सकीं।


No comments:

Post a Comment