मां जयंती धाम पर स्थित अति प्राचीन श्री उण्डेश्वर महादेवजी मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हुआ आयोजन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार
दसई -( अमृत लाल मारु ) दसई के समीप मां जयंती धाम पर स्थित अति प्राचीन श्री उण्डेश्वर महादेवजी मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हुआ आयोजन ऐसा लगा मानो बाबा महाकाल का साक्षात दरबार हो।आयोजन पर्यावरण सुधार क्रांति के रूप में मनाया गया। आयोजन का 20 वां वर्ष था। आयोजन प्रातः 8 बजे से आरंभ हुए। सर्व प्रथम श्री उण्डेश्वर महादेवजी का रुद्राभिषेक क्षेत्र के विद्वान पं.पंकज शास्त्री एवं मंडली द्वारा करवाया गया। बाबा का मनोहारी दिव्य श्रृंगार पं गजेंद़ पौराणिक, दिनेश पटेल, सरदार पाटीदार, पप्पू पाटीदार , दीपक परमार ने भांग,काजू बादाम अंजीर आदि तथा फल-फूल से आकर्षित किया गया।
संस्था द्वारा परंपरागत रूप से क्षेत्र की सामाजिक हस्तियों एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया जिसमें कोदरा आश्रम के संत जगदीश दास जी महाराज, समाजसेवी एवं पाटीदार समाज अध्यक्ष कैलाश पाटीदार, कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ आर सी मण्डल , गिनीज बुक रिकार्ड धारी ओम प्रकाश टेलर, राम मंदिर संचय निधि खंड प्रभारी धर्मेंद्र पाटीदार,रक्त मित्र फाउंडेशन के सुनील पलवा, भरत भूत और वीरेंद्र मंदिर वाला, मीडिया कर्मियों में गोवर्धन सिंह डोडिया, राहुल बैरागी (खिलेड़ी) जितेंद्र जैन, जगदीश पटेल,मनीष चौधरी, नरेंद्र पंवार, पंकज प्रजापति आदि का सम्मान किया गया।
महाआरती के पश्चात 5 क्विंटल फलाहारी प्रसादी खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने लाभ उठाया।संध्या बेला में सहस्त्र दीप यज्ञ का कार्यक्रम गोपाल पाटीदार, जीवन सर, दीनेश वालासीवा, आजाद पाटीदार, हरि सामजी द्वारा किया। इसी तरह दसई स्थित राम रामेश्वर धाम, शिव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव सहित अनेक शिव मंदिरों पर शिव भक्तों का तांता सुबह से लगा रहा। लोगों ने पंचामृत से अभिषेक कर शिवजी को जल बेलपत्र और धतूरा चढ़ाया। बेर की प्रसादी बांटी गई।
No comments:
Post a Comment