HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 14 March 2021

बदनावर बस स्टैंड पर अभा कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित किया गया

बदनावर बस स्टैंड  पर अभा कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित किया गया

मेरे मोदी तेरे गुण गांवा सुनाकर सदन को भाव विभोर कर दिया: देशी घी ने

राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने अपनी काव्य रचनाओं से माहौल को

देशभक्तिमय कर दिया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

             बदनावर - प्रेस क्लब बदनावर द्वारा आयोजित अभा कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर की गई।मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव थे। विशेष अतिथि संजीव आचार्य वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, प्रवीण खारीवाल स्टेट प्रेस क्लब इंदौर, और डांसिंग कॉप रणजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस इंदौर थे। 


           अध्यक्षता  प्रेस क्लब बदनावर अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान  ने की। पांचवी राजपूताना राइफल्स के सैनिक सुनील सिंह सिसोदिया और कार्यक्रम प्रभारी  भूपेंद्रसिंह जादौन, राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा और संयोजक नवीन चौहान मंचासीन थे। अतिथि परिचय पोपसिंह राठौर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन  प्रेस क्लब बदनावर सचिव धर्मेंद्र अग्निहोत्री एवं नवीन चावला ने किया। आभार विनय पाटीदार ने माना। कार्यक्रम में लोक कलाकार गोवर्धनसिंह पंवार, निशानेबाजी इन राइफल शूटिंग श्रेष्ठा सिसोदिया, ड्रेसर जगदीश भाटी, वरिष्ठ पत्रकार शीतल प्रसाद पांडेय, तरुण प्रेरक कुशाग्र अग्रवाल, फुटबॉल खिलाड़ी साहिल राव व विनायक वर्मा आदि का सम्मान किया गया। 


मोदी को लेकर सुनाई गई कविता ने खूब दाद बटोरी

            राष्ट्रीय कवि राकेश मोहन शर्मा ने जोरदार रचनाएं पढ़ शुरुआत की। राकेश शर्मा की हास्य कविताओं को खूब दाद मिली। संचालन विजय विद्रोही प्रतापगढ़ हास्य कवि ने किया और उन्होंने अपनी अद्भुत और चुटिली रचनाओं से सभी का मन मोहा। इसके बाद हास्य कवि कानू पंडित ने भी काव्य पाठ किया। 


            बनारस की धरती से आई ओजस्वी कवित्री प्रियंका राय ने देधभक्ति कविताएं सुनाई। कवि सम्मेलन का शिखर कवि दिनेश देसी घी ने मेरे मोदी तेरे गुण गांवा सुनाकर सदन को भाव विभोर कर दिया और खुद भी मोदी की देशभक्ति पर रो पड़े।  


            बालकवी दर्शन लोहार तिलगारा ने भी कश्मीर और पाकिस्तान पर जोरदार कविता पढ़ी। स्थानीय कवि गोपाल कावलिया ने भी कोरोना का दर्द हंसी मजाक में समझाया। शायर कुणाल शर्मा का शायराना अंदाज लोगों को पसंद आया। साथ ही अमितोष माथुर नेवी हरी भरी और हरियाली धरा का महत्व बताया। 


     नई दिल्ली से आई गीतकार आयुषी राखेचा व शाजापुर से आए हास्य कवि अशोक नागर ने भी पाठ किया। इसके बाद राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने अपनी काव्य रचनाओं से माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। 

    इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, सुषमा पाठक कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समापन पूर्व दत्तीगांव ने कवियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया ।साथ ही प्रदीप पवार, कुंवर पोप सिंह राठौर, डॉ गोपाल सिंह ठाकुर, गोपाल पाटीदार, आराध्य राठौड़, आशीष परमार, पवन वैष्णव, ओम पाटोदी, हितेश शर्मा, सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा ।


No comments:

Post a Comment