HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 1 March 2021

प्रेस क्लब बदनावर की नवीन कार्यकारिणी का गठन ,शर्मा अध्यक्ष व सोलंकी सचिव बने

 प्रेस क्लब बदनावर की नवीन कार्यकारिणी का गठन ,शर्मा अध्यक्ष व सोलंकी सचिव बने

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

             बदनावर-  प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक स्थानीय डाक बंगले पर हुई। जिसमें वार्षिक चुनाव संपन्न हुए तथा सर्वानुमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।


           जिसमें वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा को अध्यक्ष व मनोज सोलंकी को सचिव बनाया गया। साथ क्लब का उपाध्यक्ष जमील कुरेशी व गोपालसिंह मस्ताना, सहसचिव नितेश शर्मा व कोषाध्यक्ष तरुण रावल चुने गए। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जगजीवनसिंह पंवार ने की। वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिककुमार बाठिया, विजयकुमार बाफना, जगजीवनसिंह पंवार एवं चंद्रभानुसिंह सोलंकी संरक्षक बनाए गए। 


          इस अवसर पर अपने संबोधन में बाठिया, बाफना, सोलंकी एवं धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि बदनावर प्रेस क्लब करीब 45 वर्ष से सक्रिय है तथा इससे जुड़े पत्रकारों का नाम पूरे जिले में सम्मान से लिया जाता है। आज प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक रियाज मोहम्मद कुरेशी हमारे बीच नहीं है किंतु उन्होंने काफी लंबी अवधि तक जिस तरह की गौरवशाली एवं विश्वसनीय पत्रकारिता की परंपरा कायम की और समाज में पत्रकारों को सम्मान व इज्जत दिलाई, हमें आगे भी उसी मार्ग पर चल कर कर पीत पत्रकारिता तथा इस मिशन भावना को कलंकित करने वाले लोगों से सावधान रह कर प्रेस क्लब की गरिमा को आम जनता के बीच कायम रखना है।


         बैठक में नए पत्रकारों को प्रेस क्लब की सदस्यता दी गई। उनमें मनोज सोमानी, जितेंद्रसिंह राठौर, ओम पाटोदी, अर्पित जोशी, राहुल शर्मा, नारायण मकवाना व  मुकेश मंडलोई शामिल हैं। बैठक में पत्रकार शरद पगारिया, नईम खान, राधेश्याम श्रीवास्तव, अनिल जैन, विश्वाससिंह पंवार, प्रीतेशसिंह पंवार, विक्की राजपुरोहित, आनंद अग्निहोत्री, नीलेश शर्मा समेत नए सदस्य मौजूद थे।


          संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार जगजीवनसिंह पंवार ने माना।

No comments:

Post a Comment