देश में विलुप्त हो रही मलखंभ कला को निखारने का अवसर धार जिले के छोटे से गांव को मिला - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह
90 सेकंड में 10 साल की प्राची ने 20 फीट ऊपर लगाए 18 आसन
धार जिले में पहली बार शनिवार को राजपुरा के स्कूल खेल मैदान पर मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार / अमझेरा- (हैलो धार )- 10 वर्षीय बालिका प्राची धीरज भायल ने 90 सेकंड में 20 फीट ऊपर रोप मलखम पर 18 हैरतअंगेज कठोर आसन लगाकर हर किसी को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्राची ने 90 सेकंड के दौरान जो प्रदर्शन किया, उसे देख कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तारीफ में बोले 'सो वेरी नाइस।' उन्होंने प्राची का सम्मान भी किया।
धार जिले में पहली बार शनिवार को राजपुरा के स्कूल खेल मैदान पर मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें अंडर 12-14-18 वर्ग के बालक-बालिका की प्रतियोगिता जिला खेल युवा कल्याण मलखंभ एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय चयन के लिए की गई। तीन वर्ग में 24 बालक-बालिकाओं का चयन हुआ, जो आगामी 15, 16 व 17 मार्च को भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय खेलों की जड़ है मलखंभ
शनिवार सुबह 11 बजे मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी हेमंत सुबीर व अध्यक्ष रमेश मुकाती,अमृत पाटीदार की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों ने प्रभु हनुमानजी व राजा बख्तावर के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
24 बच्चे 15 मार्च को भोपाल में करेगे प्रदर्शन
जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में अमझेरा, राजपुरा, रिंगनोद आदि गांव के 80 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर प्रदर्शन किया। चयनकर्ता राहुल बरोड़ उज्जैन ने बताया कि बालिका वर्ग अंडर-12 में प्रथम प्राची भायल, द्वितीय डाली अगलेचा व तृतीय नेहा रही। अंडर-14 में प्रथम परी रमेश चोयल, द्वितीय निशा चोयल, तृतीय कोमल चोयल, अंडर-18 में दीपिका राजेश चौधरी प्रथम तथा बालक अंडर-12 में प्रथम जयदीप राकेश चौधरी, द्वितीय राजवीर जितेंद्र राठौर व तृतीय अभिषेक चौधरी, अंडर 14 में प्रथम धीरज चौहान, द्वितीय सुनील वास्केल व तृतीय यश हामड़ रहे। अंडर-18 में पुलकेश चौधरी का चयन किया गया।
बालिकाओं ने रोप मलखंभ और बालक ने लकड़ी पोल पर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment