HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 9 February 2021

जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये विधिक साक्षरता शिविर

  जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये विधिक साक्षरता शिविर

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.के.द्विवेदी के निर्देशन में एवं सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती एस. विनीता, के मार्गदर्शन में गल्र्स काॅलेज,  धार में एनसीसी कैडेट के मध्य, साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


              छत्रीपाल पर जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश कौशल की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  मुकेश कौशल द्वारा लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, लोकोपयोगी सेवाओं के लिए लोक अदालत योजना, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितो के लिए विधिक सेवाएं योजना आदि की जानकारी दी गई एवं पंच-जा योजना अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया गया, शिविर स्थल के आस-पास दुकानदारों को निःशुल्क पेपरबेग वितरित किये गये व अवगत कराया गया कि प्लास्टिक -पाॅलिथीन के उपयोग का बहिष्कार करना चाहिए।


     उक्त कैम्प आयोजन के पूर्व विगत दिनों प्री-कैम्प आयोजित कर स्थानीय निवासियों की समस्या के संबंध में आवेदन-पत्र लिये गये। जिसके अंतर्गत स्ट्रीट-लाईट की समस्या, नल कनेक्शन की समस्या, नाली की समस्या, रोड़ की समस्या, गरीबी रेखा राशन कार्ड में नाम जुडवाने की समस्या आदि से संबंधित आवेदन-पत्र लिये गये, जो नियमानुसार संबंधित विभाग को अग्रेसित किये जावेंगे। इसके साथ ही बुधवार को आयोजित होने वाली लोकोपयोगी लोक अदालत में उक्त प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा। शिविर में भूतपूर्व पैरालिगल वाॅलेंटियर्स शिवसिंग तोमर, शकील मोहम्मद, श्रीमती मीना अग्रवाल एवं श्रीमती लेखा शर्मा ने भी सहभागिता की।



No comments:

Post a Comment