आशीष वशिष्ठ (आई.ए.एस) ने किया सीईओ जिला पंचायत धार का पदभार ग्रहण व पूर्व सीईओ संतोष वर्मा को भावभीनी बिदाई दी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - 10 फरवरी 2021/ नवागत सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ (आई.ए.एस) ने बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा पदेन अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत धार के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री वशिष्ठ अपर कलेक्टर भोपाल के पद पर रह चुके है।
संतोष वर्मा पूर्व सीईओ को भावभीनी बिदाई
जिला पंचायत सीईओ के पद से स्थानांतरित संतोष वर्मा को आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रषासन द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई। कार्यक्रम में उन्हे स्मृतिचिन्ह सौपे गए और धार जिले में सेवा के दौरान उनके द्वारा निभाए दायित्व की सराहना की गई। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसपी आदित्य प्रताप ंिसह, नवागत सीईओं आषीष वषिष्ट, एडीएम सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment