हम जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरेंगे- मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव
ग्राम खेडा में घोड़ी पर बिठाकर मंत्री राजवर्धनसिंह का निकाला जुलूस
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
बदनावर- विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत पार्टी के कार्यकर्ताओ की मेहनत व मतदाताओं द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास की जीत है। हम जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरेंगे। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के राज में सभी वर्ग के लोग खुश है। यह बात प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने गुरुवार को दौरे के दौरान ग्राम खेडा में सभा को संबोधित करते हुए कही। दत्तीगांव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना है । सरकार की योजनाएं गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच इस उद्देश्य के साथ हमे काम करना है।
दौरे की शुरुआत ग्राम खेडा से हुई। ग्राम खेडा में ग्रामीणों ने मंत्री दत्तीगांव का धूमधाम से स्वागत किया। ग्रामीणों ने दत्तीगांव को घोड़ी पर बिठाया व गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
उसके बाद मंत्री ग्राम पिटगारा, चावंडाखेड़ी, मांगलिया, भामाखेड़ी व बखतगढ़ पहुंचे। इस दौरान मंत्री का गांवो में धूमधाम से स्वागत किया गया। दौरे के दौरान मंत्री ने गांवो में कई विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किए ।
इस मौके पर पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, मंडी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय मुकाती, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कटारा, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, मंत्री प्रतिनिधि ओपी बना, नगर मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, मुलथान मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह देवड़ा, बखतगढ़ मंडल अध्यक्ष उमेश पाटीदार, सादलपुर मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य क्रमश परमानंद पाटीदार, रजनीश मालवीय, भाजपा नेता दिनेश गिरवाल, अशोक सोनी, कुलदीपसिंह पिपलीपाडा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता , कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment