HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 24 February 2021

लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड एवं आॅपरेशन थिएटर का वर्चुअल अससेमेंट

 लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड एवं आॅपरेशन थिएटर का वर्चुअल अससेमेंट

अपर कलेक्टर सलोनी सीडाना के साथ चिकित्सक एवं स्टाफ से चर्चा की

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

       धार- 24 फरवरी  2021/ ’’लक्ष्य’’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड एवं आपरेशन थिएटर का डॉ शबा बानो (झारखण्ड) एवं डॉ धर्मेश लाल (हरियाणा) द्वारा वर्चुअल अससेमेंट किया गया। वर्चुअल के पूर्व चिकित्सालय में में चिकित्सक एवं स्टाफ की बैठक लेकर सभी को लक्ष्य कार्यक्रम के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर सभी को प्रोत्साहित किया। साथ ही एडीएम ने सपपोर्टिव सुपर विजन के साथ सभी को अच्छा प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। 


             सर्व प्रथम असेसमेंट जिला चिकित्सालय के मैन गेट से प्रारंभ हुआ जिसमें सिविल सर्जन डॉ अनुसुइया गवली द्वारा पुलिस सिक्योरिटी, होर्डिंग ग्लो , पुराना होस्पिटम, ट्रामा सेंटर में ग्लो sign सुरक्षित मातृत्व अस्वासन sinage दिखाया गया। साथ ही ओपीड़ी में महिला पंजीयन, स्तनपान कक्ष का निरक्षण कर सिक्योरिटी से बात की और डॉ शबा खान द्वारा सिक्योरिटी से मरीजो की सुरक्षा संबधी जानाकरी ली। असेसर द्वारा साफ सफाई ,बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन एवं उपचार प्रबंधन, निर्धारित मापदंड अनुसार विस्तृत चर्चा की गई। 


         असेसमेंट में डॉ मोइन अख्तर (विश फाउंडेशन), मोनिका मंडलोई,रश्मि हैरी (नर्सिंग मेंटर खरगोन) का विशेष सहयोग रहा। इसके पश्चात् लेबर रूम का अससेमेंट किया गया जहाँ पर डॉ बौरासी द्वारा लेबर रूम और ओटी में अससेमेंट करवाया गया। लेबर रूम में थ्री बकेट, बायो मेडिकल vast तथा लेबर टेबल देखी गई। मरीजो के ले लिए स्ट्रेचर, एसी ,की व्यवस्था चद्दर, टॉयलेट, मेडिसिन ओर मेडिसिन स्टॉक देखा गया। एएनसी पीएनसी वार्ड का निरक्षण करके व्यस्थाएं देखी गई साथ ही मरीजो से खाने और स्टाफ के व्यवहार के बारे जानकारी ली गई। अंत मे एडीएम सलोनी सीडाना के साथ चिकित्सक एवं स्टाफ से चर्चा की.




No comments:

Post a Comment