HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 17 February 2021

गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन 20 फरवरी तक

  गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन 20 फरवरी तक

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

    धार -   खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा केन्द्र शासन की विकेन्द्रीयकृत उपार्जन योजना अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल पर गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कार्य 25 जनवरी  से प्रारंभ किया जा चुका हैं जो निरंतर 20 फरवरी 2021 तक किया जावेगा। जिले में गेंहू में  36 हजार 111, चना में 4 हजार 265, एवं मसूर  में 85 इसम प्रकार कुल 37 हजार 90 कृषकों का पंजीयन किया जा चुका है। जिन किसानों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर निर्धारित अवधि में पंजीयन करवा सकते है।


No comments:

Post a Comment