HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 8 January 2021

धार जिले में कोविड-19 ड्राय रन का (पूर्वाभ्यास) सम्पन्न

 धार जिले में कोविड-19 ड्राय रन का (पूर्वाभ्यास) सम्पन्न

संजय शर्मा संपादक

हैलो धार पत्रिका 

                धार -   कोविड-19 टीकाकरण विधि का पूर्वाभ्यास जिले में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि शासन निर्देशों के संदर्भ में जिलें में तीन स्थानों पर ड्राय रन किया जाना था। जिसमें कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा दो दिवस पूर्व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के विभागीय अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिये गये थे ।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर सी पनिका एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ अनुसुइया गवली के नेतृत्व में उक्त प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 

           जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ नरेन्द्र पवैया एवं सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यू एच ओ डाॅ श्रीमति ऐश्वर्या लक्ष्मी ए एस द्वारा टीकाकर्मियो को प्रशिक्षित किया गया। जिला चिकित्सालय धार, निजी चिकित्सालय महाजन हाॅस्पीटल एवं सिविल हाॅस्पीटल कुक्षी में आयोजित ड्राय रन में क्रमशः 17, 17 एवं 23 हितग्राही टीकाकरण हेतु उपस्थित हुए ।


                   सत्र स्थल पर प्रथम अधिकारी द्वारा उनका फोटो पहचान पत्र से सत्यापन किया जाकर द्वितीय अधिकारी द्वारा कम्प्यूटर सूची से मिलान किया जाकर प्रमाणित किया। तीसरे अधिकारी कोविड एप में प्रविष्टी दर्ज की जाकर चौथे व्यक्ति (टीकाकरण कर्मी) द्वारा टीकाकरण किया गया एवं साथ ही महत्वपूर्ण चार संदेश कि कोविड-19 का टीकाकरण स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम है। अगले टीका के लिए चार सप्ताह बाद पुनः मोबाईल पर संदेश आने पर उपस्थित होना होगा। टीकाकरण के बाद 30 मिनिट इंतजार किया जाना आवश्यक है एवं कोई भी विपरीत प्रभाव अथवा उत्पन्न शंका के लिए स्वास्थ्य कर्मी से शंका निवारण किया जाए तथा अन्य व्यक्तियों को भी टीकाकरण के लाभ की जानकारी दी जाए ।


                  ड्राय रन के दौरान टीकाकरण के लिए तीन कक्षों का चयन एवं सभी आवश्यक संसाधन, सूचना शिक्षा संचार सामग्री आदि प्रदर्शित की गयी थी। तत्समय विधायक श्रीमति नीना वर्मा , कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो द्वारा सत्र स्थल का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं से पूर्णतः संतोष व्यक्त किया।


            ड्राय रन से जहां समुदाय में सकारात्मक वातावरण , टीकाकर्मी दलों में आत्मविश्वास एवं व्यापक कुशलता निर्मित हुई । जिला टीकाकरण अधिकारी, धार डाॅ नरेन्द्र पवैया द्वारा सदी की महामारी से निपटने में समुदाय एवं सभी वर्गो की जीवटता का उल्लेख करते हुए टीकाकरण को शत-प्रतिशत अपनाए जाने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment