HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 9 January 2021

बदनावर में दो दिसवीय रोजगार मेला सम्पन्न कुल 6 हजार 588 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन

 बदनावर में दो दिसवीय रोजगार मेला सम्पन्न कुल 6 हजार 588 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन 

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने युवाओं को सम्बोधित किया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

              धार-  जिला प्रशासन व सीआईआई द्वारा नंदराम चौपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय मेले में शक्ति पंप, मोहिनी हेल्थ, जिंदल प्राइवेट लिमिटेड, वोल्वो, आईसर, अल्ट्राट्रेक, प्रतिभा सिंटेक्स, आईपीएस कांटेक्टर  थर्ड आई ग्रुप, सिंबाटेक राजरतन, नवशक्ति, सिक्योरिटी सहित करीब 45 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और रोजगार के स्टाल लगाए। 

                इस अवसर पर श्री दत्तीगांव ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन संघर्ष को भी बताया कि जब उन्होंने 500 रूपए प्रति दिन में मोबाइल कंपनी के लिए कार्य किया पूरी मेहनत व ईमानदारी से जिसका अनुभव का लाभ आज तक उन्हें मिल रहा है। इसके अलावा नौकरी में कभी भी ईगो या अहम नहीं आना चाहिए। यदि आप टिके  रहे तो टिकाऊ बन जाओगे।


               मंत्री श्री दत्तीगांव नेकम्पनियों से कहा कि जो कंपनियां प्रतिभागियों का चयन कर उन्हे ले जा रहे हैं वहां उन की समुचित व्यवस्था करें । उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं आगामी दिवस में उनका जन्म दिवस है उनकी प्रेरणा से ही यह कार्य संपन्न हो रहे हैं।  उन्होंने बताया कि रोजगार पंजीयन निःशुल्क किया जा रहा है जिसे आप उल उच तवरहंत चवतजंस पर भी कर सकते  हैं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदाय किए। 


              इस दो दिवसीय मेले में युवाओं द्वारा कुल 6 हजार 588 का पंजीयन किए गए। जिसमें 2 हजार 912 का प्राथमिक चयन किया गया।


             इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर  वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार  अजमेरसिंह गौड़, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते, पूर्व विधायक  खेमराज पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment