HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 31 December 2020

धार जिला क्रिकेट एसोसिएषन द्वाा आयोजि अंतर जिला यू-22 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में धार रहा विजेता

 धार जिला क्रिकेट एसोसिएषन द्वाा आयोजि अंतर जिला यू-22 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में धार रहा विजेता 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

          धार - धार संभागीय क्रिकेट एसोसिएषन इंदौर के तत्वाधान में धार जिला क्रिकेट एसोसिएषन द्वाा आयोजि अंतर जिला यू-22 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान धार ओर झाबुआ के बीच फायनल मैं खेला गया । मैच के पूर्व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिह, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव धार जिला पत्रकार संघ, अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री  , एसो. अध्यक्ष व वरिष्ठ दवा व्यवसायी विनोद मित्तल ने खिलाडियों से रूबरू होकर शुभकामनाएंे दी । अतिथियों का स्वागत, शैलेन्द्र खोडे , जिगर गिनावा, अक्षत गोयल, मोहित गिदवानी, स्नेहा भास्कर, यष चैहान ने किया । 

धार ने 35.2 ओवर में 180 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीतलिया । ऋतिक कानूनगो मैन आॅफ द मैच रहे । झाबुआ की ओर से आषीष वसुनिया ने 2 , मसीद और उत्तम ने 1-1 विकेेट लिया । 

पुरस्कार वितरण व कार्यक्रमा समापन धार महू लोकसभा क्षेत्र सांसद  छतरसिंह दरबार अध्यक्षता, अमिताभ विजयवर्गीय पूर्व रणजी ट्राफी खिलाडी  व म.प्र. सीनियर क्रिकेट चयन समिति चेयरमेन , विषेष अतिथी  सन्नी रिन  भाजयुमो, जिला अध्यक्ष, श्वेतांक वर्मा प्रबंधक, साई सेंटर, विष्वास पाण्डे भाजपा नेता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । 


धार को विजेतस और झाबुआ को उपविजेता ट्राफी से नवाजा गया । अतिथियों का स्वागत चेयरमेन करणसिंह पवार, अध्यक्ष प्रदीप जोषी, सचिव राजेन्द्रसिंह चैहान, सलाहकार धीरेन्द्र दीघे, उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल, नवाब कुरैषी धार टीम के कोच प्रमोद फाटक, मैनेजर प्रमोद शर्मा एवं शैलेन्द्र खोडे, कुषल शर्मा, मन्ना सुर्वे , रवि देवासकर, , सुनिल सचान, स्नेहा भास्कर आदि ने किया । 


अतिथियों को प्रतिक चिन्ह, प्रदीन जोषी, राजेन्द्रसिंह चैहान, विनोद मित्तल, पंकज मुरमकर, अक्षत गोयल ने दिये । यू-22 आयु वर्ग की टीम का इस प्रतियोगिता से चयन किया गया जिसकी उद्घोषणा सचिव, राजेन्द्रसिंह चैहान ने की टीम इंदौर में दिनांक 31 एवं 1 जनवरी को दो दिवसीय मैच खेलेगी । 


No comments:

Post a Comment