HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 13 December 2020

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत बदनावर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत बदनावर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार - प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत बदनावर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि आत्मनिर्भर भारत योजना में शासन की प्राथमिकता है। इसके कार्य प्राथमिकता से किए जाए। उसके अनुसार ही कार्ययोजना तैयार कर कार्य किए जाए। उन्होने निर्देश दिए कि खाद्यान्न पर्ची के वितरण कार्य में शत प्रतिशत प्रगति लाए जाए। कोई भी पात्र हितग्राही इससे वंचित न रहे।


           श्री दत्तीगांव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना तथा राजस्व ग्राम के लिए विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता से कार्य किए जाए।  जिले में आधार अपडेशन का कार्य सभी जगह किया जाए। जिससे शासन की अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को अधिक से अधिक लाभ दिया जाए सके। जिले में संचालित किए जा रहे नवीन आधार सेंटरों केंद्र की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। क्षेत्र में उज्जवला योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए, इस योजना में अन्त्योदय परिवारों का विशेष ध्यान दिया जाए। 


    उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारियों को दिव्यांगो के लिए और अधिक संवेदनशील रहे। जिले में इसके लिए शिविरों का आयोजन कर लोगो को लाभांवित किया जाए। बैठक में बताया गया कि बदनावर क्षेत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के मनरेगा में 118 कार्य चल रहे है। 


          उन्हेने निर्देश दिए कि कार्य में और तेजी लाई जाए, जिससे अधिक लोगो को रोजगार के अवसर मिल सके। आजीविका के भवन के लिए शीघ्र जगह चयनित की जाए। बैठक में कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यो में अप्रारंभ कार्यो को षीघ्र प्रारंभ  किया जाए। उन्होने बैठक में आंगनवाडी भवनो की समीक्षा करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी को कहा कि बदनावर क्षेत्र के पूर्ण हो चुके आंगनवाडी भवनों की एक लिस्ट तैयार की जाए तथा नवीन भवनों के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। 


      बैठक में कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालना अधिकारी जिला पंचायत  संतोष वर्मा,  पूर्व विधायक  खेमराज पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  वीरेन्द्र कटारे  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment