HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 26 November 2020

संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  पैरालीगल वाॅलेंटियर्स को सम्मानित किया गया 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्री बिनोद कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन  में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के सभाग्रह में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती भारती डांगी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ,धार एवं अध्यक्षता श्री राजाराम बडोदिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशेष  अतिथि मनोज नाहर, संचालक माॅ नर्मदा डिग्री काॅलेज धामनोद एवं  सुनील मिश्रा समाज सेवी उपस्थित रहे।


          कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भारती डांगी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के माध्यम से पैरालीगल वाॅलेंटियर्स द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता एवं सलाह देने का कार्य पूरी सक्रियता से किया जा रहा है जिससे समाज का गरीब एवं पिछडा व्यक्ति लाभांवित हो रहा हैै। 


          कार्यक्रम के अध्यक्ष  राजाराम बडोदिया ने अपने उद्भोधन मे कहा कि भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए ताकि 21वी सदी को भारत की सदी बनाने के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। भारतीय संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समानता, स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता, शिक्षा आत्मसम्मान का अधिकार दिया है इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मौलिक कर्तव्यों का पालन करें।


          उक्त कार्यक्रम वर्ष 2019-2020 मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले पैरालीगल वाॅलेेटियर्स  शिवसिंह तोमर को प्रथम,  योगेश मालवीय, को द्वितीय एवं सुश्री सलोनी राठौर को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किए गए। साथ ही श्रीमती सुनीता धार्वे, श्रीमती अर्चना मुकाती, श्रीमती रूपमती राठौर, श्रीमती कल्पना तिवारी,  किशोर डावर को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया गया तथा श्रीमती संतोषवाला धामेचा, श्रीमती सुनीता सोलंकी, श्रीमती राखी माली एवं श्रीमती दुर्गा वर्मा को श्रेष्ठ समुह का पुरूस्कार दिया गया। 


        पत्रकार एवं पैरालीगल वाॅलेेटियर्स संजय शर्मा काअतिथिओं द्वारा सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती सीमा मिश्रा ने किया। अन्त में आभार प्रदर्षन श्रीमती मीना अग्रवाल पैरालीगल वाॅलेंटियर्स द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment