तीन हजार टोलीओ द्वारा प्रत्येक परिवार से होगा राम मंदिर निर्माण का निधि संग्रह
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण महा अभियान के अंतर्गत धार जिले की वृहद बैठक संपन्न हुई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण महा अभियान के अंतर्गत धार जिले की वृहद बैठक संपन्न हुई 3000 ग्राम एवं मोहल्ला टोली ओ द्वारा प्रत्येक परिवार से संपर्क होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद सहित सभी हिंदू संगठनों की बैठक संपन्न हुई
जिसमें आगामी 15 जनवरी से 5 फरवरी तक होने जा रहे निधि संग्रह की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई बैठक को संबोधित करते हुए मालवा प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख अभिषेक गुप्ता ने कहा अयोध्या में केवल राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर का निर्माण होने जा रहा है यह राष्ट्र मंदिर केवल देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को दिशा देने वाला केंद्र बनेगा
इस अभियान में संपूर्ण हिंदू समाज की सहभागिता हेतु प्रत्येक सामाजिक कार्यकर्ता ने तन मन धन पूर्वक कार्य करना होगा उक्त अभियान के लिए खंड मंडल ग्राम मोहल्ले तक की समितियां बनाई जावेगी आगामी माह में वाहन रैली दीवार लेखन हस्त पत्रक प्रभात फेरी आदि के माध्यम से समाज जागरण किया जाना है
बैठक में विभाग संघचालक भूपेंद्र कसेरा जिला सह संघचालक चंद्र भूषण महाजन सहसंयोजक चंद्रशेखर कुशवाह विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना उपस्थित थे जिला संयोजक परमानंद विश्वकर्मा एवं जिले के आय व्यय प्रमुख वैभव मोदी एवं खंडों की टोली की घोषणा की गई
No comments:
Post a Comment