HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 12 November 2020

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

 जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           धार - जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में इस वर्ष निर्मित जल संरचनाओं में पर्याप्त जल भण्डारण होने से रबी सीजन में एक लाख 64 हजार 822 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई के लिए लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार 28 हजार 118 मि.घ.मी. पेयजल हेतु आरक्षित जल की मात्रा रखी गई है। रबी में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषकों को नहर के अंतिम छोर से प्रतिवर्षानुरूप जल प्रदाय किया जायेंगा। 


            कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न तालाबों से आरक्षित किये गये पेयजल की सुरक्षा के लिए संबंधित निकाय को जिम्मेदारी निर्वहन के लिए निर्देश दिए है। उन्होने पानी की चोरी न हो तथा नहरों में कतिपय तत्वों द्वारा कोई क्षति न पहुँचायें इसके लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


    इस बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अजय वर्मा, उप संचालक कृषि आर.एल. जामरे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, सहायक संचालक मत्स्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment