HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 18 October 2020

तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने सपत्नी कन्या पूजन कर महिमा मिश्रा को दी साइकिल

  तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने सपत्नी कन्या पूजन कर महिमा मिश्रा को दी साइकिल

कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक दौर में साइकिल के पैसे दिए थे -आज नवरात्रि के दिन उपहार स्वरूप मिली साइकिल

कोरोना संक्रमण काल मैं मुझे कोरोना राहत कोष को लेकर पैसे दिए थे - कन्या पूजन के दिन मैं महिमा को साईकल दे रहा हूं- तहसीलदार-सुनील कुमार डावर

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

          कुक्षी-(सत्येंद्र मिश्रा  ) कोरोना संक्रमण काल मे तहसीलदार सुनील कुमार डावर को अपने घर पर अपने गुल्लक से अपनी साइकिल लाने के लिए इकट्ठा किए गए पैसे कोराना राहत कोष मे जमा कराए गए थे और उसके बाद में भी कोरोना के दोरान उसने लाकडाउन का पुरी तरह से पालन किया था  इस दौरान वह घर में रहकर खेलती कूदती रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन भी किया गया वह घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकली 


               नवरात्रि के पहले दिन तहसीलदार सुनील कुमार डावर द्वारा अपने निवास पर सपत्नी कन्या पूजन कर नवरात्रि पर्व मनाते हुए महिमा मिश्रा को उन्होंने साइकल दी तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया मुझे मालूम है महिमा के पास साइकिल नहीं है इसीलिए मैंने आज नवरात्रि का पर्व मनाते हुए महिमा मिश्रा को साइकल दी साइकिल देते हुए मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है नवरात्रि के दिन कन्या को मेरे द्वारा साइकिल दी गई तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं उनकी पत्नी विद्या डावर ने महिमा मिश्रा का तिलक लगाकर पूजन किया विद्या डावर ने कहा महिमा मिश्रा द्वारा कोरोना राहत कोष में सहयोग राशि दी वह कार्य काफी सराहनीय है 


*साइकल पारकर बहुत खुश हू- महिमा मिश्रा*- 

            धार जिले की कुक्षी तहसील कुक्षी की रहने वाली महिमा ने कहा आज मै बहुत खुशी हू राष्ट्रीय आपदा में मैं हमेशा मेरे गुल्लक के पैसे में दुंगी

               प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर अस्पताल में   मरीजों को फल वितरित  किये गए थे इसी प्रकार 2 अक्टूबर को महिमा ने एसडीएम कार्यालय में  गांधी जयंती मनाई थी। 


No comments:

Post a Comment