HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 14 October 2020

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया

 विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

          धार- जिला एवं  सत्र न्यायाधीश  माननीय बिनोद कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा शिक्षक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उन विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिलाअपर न्यायाधीश श्री राजाराम बड़ोदिया ने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 


           निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी लेखा शर्मा द्वितीय स्थान कुमकुम शर्मा तृतीय स्थान संयम तोमर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान याशिका राठौर द्वितीय स्थान ख्वाहिश अग्रवाल तृतीय स्थान  प्रणव  मुकाती को सम्मानित किया गया । 


              मुख्य अतिथि आर.आर बड़ोदिया न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे देश की धरोहर है जो बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर  उच्च स्थान प्राप्त करता है उन बच्चों का सम्मान होना चाहिए बच्चों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है । इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर संजय शर्मा सलोनी राठौर अर्चना मुकाती शिव सिंह तोमर  वालंटियर उपस्थित थे । 




No comments:

Post a Comment