HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 8 September 2020

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर  जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण द्वारा  साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

                धार -  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय,  बिनोद कुमार द्विवेदी, की अध्यक्षता में एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री राजाराम बड़ोदिया, के मार्ग-दर्षन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला धार के विभिन्न स्थापनों पर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कडी में जिला मुख्यालय पर स्थित नौगांव वार्ड क्रमांक 43 आंगनवाड़ी केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश कौषल, पैरालीगल वालेंटियर्स  शिवसिंग तोमर, कु. सलोनी राठौर, कु. रितिका परमार  श्रीमती नितीषा वर्मा आगंनवाडी कार्यकर्ता  चंदा परमार द्वारा सहभागीता की गई। 


                   शिविर में कौषल द्वारा महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आमजन की समस्यांओं के अनुरूप अन्य विभागों से समन्वय स्थापीत कर एक सहयोग सेतु की भूमिका में कार्यरत है। प्राधिकरण को किसी भी प्रकार के आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगता है। कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स  शिवसिंग तोमर द्वारा जानकारी दी गई की विधिक सेवा प्राधिकरण, की ओर से पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में नगरपालिका में स्थापीत लीगल एड क्लीनिक पर अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे है, जहां निरक्षर व्यक्तियों को उनकी समस्यां अनुरूप आवेदन तैयार कर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर सलोनी राठौर एवं नितीषा वर्मा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण, की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर रितिका परमार व आभार प्रदर्षन आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती उषा यादव, द्वारा किया गया। 


           इसी प्रकार ग्राम बोरदा में साक्षरता शिविर का आयोजन पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती सुषीला नरवलीया द्वारा किया गया एवं सरदारपुर ब्लाॅक में साक्षरता शिविर का आयोजन पैरालीगल वालेंटियर्स दुर्गा वर्मा, राखी माली, सुनिता सोलंकी एवं संतोष बाला डामेचा के सहयोग से किया गया। 


No comments:

Post a Comment