HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 10 August 2020

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा विधायक नीना विक्रम वर्मा ने जिला चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड का किया निरीक्षण

 कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा विधायक नीना विक्रम वर्मा ने जिला चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड का किया निरीक्षण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

               धार - 10 अगस्त 2020/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा विधायक नीना विक्रम वर्मा ने आज जिला चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायलिसिस मशीनों की वहां मौजूद स्टॉफ से पूर्ण जानकारी लेकर उनसे कहा कि इन मशीनों की देख रेख आप बढ़िया करे। ध्यान रहे इसमे कोई समस्या न आ पाए और अगर कोई समस्या आती है तो आप समय पर सम्बंधित को सूचना जरूर करे।

                 विधायक नीना विक्रम वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में पाँच नई डायलिसिस मशीने लगाई गई है। पहले डायलिसिस के लिए पेशेंट्स को इंदौर जाना पड़ता था जोकि अब यहां जिला चिकित्सालय में लगने के पश्चात यही पर उनका उपचार सम्भव हो गया है। अभी फिलहाल सीएसआर फंड से 5 मशीने जिला चिकित्सालय धार में लग चुकी है तथा 2 मशीने जल्द ही बदनावर में भी लगने वाली है। डायलिसिस मशीने यहां लगने पर अब रोजाना 10 डायलिसिस होने प्रारम्भ हो चुके है।

            इसके पश्चात पुरानी मशीनों को भी जल्द सुधारकर कार्य मे लिया जावेगा, जिससे ज्यादा मात्रा में यहां डायलिसिस हो सकेगी। इसके अलावा अब जिला चिकित्सालय को पायलेट प्रोजेक्ट में भी लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय धार में 68 तरह की जाँच प्रारम्भ हो जाएगी। जो अभी तक धार में सम्भव नही थी।

No comments:

Post a Comment