HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 6 August 2020

एसएएफ की 34 बटालियन परिसर में आईजी, डीजे एवं कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण

 एसएएफ की 34 बटालियन परिसर में आईजी, डीजे एवं कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
           धार - एसएएफ की 34 बटालियन परिसर में आज आईजी एसपी सिंह, जिला न्यायाधीश वीके द्विवेदी, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कमांडेंट तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि आज यहां पर लगभग 1250 पौधे लगाए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, सहायक कमांडेंट रचना भदोरिया सहित आरक्षकों ने पौधे रोपे। कमांडेन्ट ने बताया कि परिसर में नक्षत्र वाटिका और ध्यान केन्द्र भी बनाया जाएगा। रोपे गए पौधों में सतपणनी, अमलताश, नीम, अशोक, पीपल, आमला एवं अन्य सदाबहार पौधे शामिल हैं। 
                इकाई में एक नरागृ वाटिका(न-नक्षत्र, रा-राशि, गृ-गृह) भी तैयार की जा रही है, जिसे अगस्त माह के अंत तक तैयार कर लिया जावेगा। नरागृ वाटिका को 27 नक्षत्र, 12 राशि एवं 09 गृहों को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया जा रहा है। जिसमें कुल-48 पौधे रोपित किए जाएंगे। 
        कोरोना संक्रमण से बचाव में एवं विभिन्न कानून व्यवस्था ड्यूटियों में निरंतर अपनी सार्थक भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली 34वीं वाहिनी विसबल, धार द्वारा अपनी लगभग 50 एकड़ भूमि को हरा भरा बनाने के लिए इस वर्षाकालीन सत्र में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी है। इसके साथ-साथ इकाई में एक नरागृ वाटिका (न-नक्षत्र, रा-राशि, गृ-गृह) भी विकसित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment