HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 27 July 2020

सभी विभाग के अधिकारी आगामी तीन दिन में कार्यालय में थर्मल स्कैनर तथा आक्सिमिटर की व्यवस्था सुनिष्चित करे- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

सभी विभाग के अधिकारी आगामी तीन दिन में कार्यालय में थर्मल स्कैनर तथा आक्सिमिटर की व्यवस्था सुनिष्चित करे- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
               धार - कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सिमिटर लगाया जाना सुनिश्चित करें। कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी का प्रत्येक दिन का रजिस्टर में ट्रेम्पे्रचर और ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल लिखना शुरू करें। ऐसे ही कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों का भी प्रथक से रजिस्टर तैयार किया जाकर जानकारी लिखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देष दिए कि जिन विभागों अभी थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सिमिटर व्यवस्था नहीं की वह विभाग प्रमुख आगामी 3 दिन में इसकी व्यवस्था सुनिष्चित करंे। साथ ही आकास्मिक जाॅच में जिस विभाग में थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सिमिटर व्यवस्था नहीं पाई जाती है तो कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार तहसील और ब्लाक स्तर पर भी यह सुविधा की जाए। विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यालय में भी थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सिमिटर की व्यवस्था करना सुनिष्चित करें। श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सीसीसी  सेंटरों की पूर्ण व्यवस्थाऐं रखे । जिन सेंटरो में क्षमता बढ़ा सकते है उनमें क्षमता बढ़ा दे। इसके लिए पहले से ही प्लान तैयार कर सुविधाऐं सुनिष्चित  की जाए। जिन मरीजो के पास उचित व्यवस्था हो उन मरीजो को होम कोरानटाईन किया जाए।
              बैठक में श्री सिंह ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य में ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कत आ रही है। उन सेंटरांे की समस्याओं को शीघ्र दूर  किया जाए। उन्होने एलडीएम को निर्देष दिए कि जिन में बैंक में आधार सीडिंग का कार्य चल रहे उनकी सूची दी जाए। उन्होने निर्देष दिए कि सभी केंद्रो की कम्पाईल चैकिंग की जाए।  बैठक में  उन्होने वन पट्टो पर भी चर्चा की और आधिकारियों को निर्देष दिए कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि वास्तवित रूप से हक वाले व्यक्ति का पटटा निरस्त न हो। उन्होने बदनावर उपचुनाव के लिए बनाए गए नोडल  अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि अगामी सप्ताह तक दिए गए दायित्व की सभी व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।  मेन पावर मनेजमेंट में कोई व्यक्ति छूटे नहीं अभी से सभी की मार्किग ली जाए ।
        इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर एसएस सोलंकी सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment