HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 10 July 2020

कडौद कलां में तहसील पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह

कडौद कलां में तहसील पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
नागदा /धार- (अनवर मंसूरी ) अभी कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त नही हो पाया है, हमे सजग रहकर इसका मुकाबला करना है। हम सभी की सतर्कता ही इसका बेहतर उपाय है। कोरोना से लडने के लिये जितना संघर्ष डाक्टर व पुलिस ने किया उतना ही संघर्ष व सहयोग मीडिया ने भी किया। इस महामारी से निपटने व सजग रहने के लिये मीडिया की अहम भुमिका रही है। हम सब मिलकर ही इससे जित पाऐंगे।  
            उक्त बाते कडौद कलां में तहसील पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह, पत्रकार संघ कार्यकारीणी विस्तार व शहीद वाटीका परीचर्चा के अवसर पर कानवन थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने अपने सम्मान के अवसर पर कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री थे। अध्यक्षता नवनियुक्त तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया ने कि। विषेष अतिथि के रूप में शहीद राठौर की धर्मपत्नी प्रतापकुंवर राठौर, बदनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीपसिंह चौहान, वरीष्ठ पत्रकार शितल प्रसाद पांडे, नागदा प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक सोलंकी मंचासीन थे।
             मुख्य अतिथि पं. शास्त्री ने कहा की स्व. मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा स्थापीत तहसील पत्रकार संघ की इस इकाई को आगे बढाने के लिये ग्रामीण पत्रकारो को शुभकामनाऐ। ग्रामीण पत्रकारिता की एक सिमा होती है उन सिमाओ में भी अनेक परेशानियो का सामना करना पडता है। बदनावर की पत्रकारिता हमेशा  से धारदार रही है। तहसील पत्रकार संघ शोषित व पीढ़ितों की आवाज बन उनके चेहरों पर मुस्कान लाये और अगर उनके आँसु आते हैं तो सबसे पहले आँसु पौंछने का दायित्व सभी पत्रकार साथी निभाएँ। आपकी समस्याओ में जिला पत्रकार संघ सदा आपके साथ है। शहीद वाटीका निष्चित रूप से युवाओ में देषभक्ती व राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करेगी। साथ ही शहीद के प्रति सम्मान व सही मायने में उन्हे श्रद्धांजलि भी होगी। 

No comments:

Post a Comment