HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 1 July 2020

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा पर कील कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ किया

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा पर कील कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ किया 

15 दिन के अंदर हर एक नागरिक की स्वास्थ्य जाँच हेतु ‘‘किल कोरोना अभियान’’ आज से हुआ प्रारम्भ

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
            धार / नागदा - ( अनवर मंसुरी ) कोरोना संकट लाॅकडाउन में स्वास्थ्यकमी, आँगनवाड़ी व आषा कार्यकर्ताओं ने संक्रमण बचाव को लेकर सतर्कता एवं सावधानी रख जो कार्य किया, वह सराहनीय हैं। यह सतर्कता हमें पुनः कील कोरोना सर्वे अभियान में रख प्रत्येक परिवार के बीच पहुँचकर हर एक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसकी जानकारी अंकित करें। यह सर्वे कोरोना की कड़ी को तोड़ने में कारगार होगा। जिले में उक्त अभियान में 500 सर्विलेंस टीम के साथ ही 1800 पायलेट टीम शामिल होंगी। उक्त बातें उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा पर कील कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ करते हुए धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कही। धार जिला कलेक्टर अपने अमले के साथ प्रातः 11 बजे उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे। जहां स्वास्थ्यकर्मी, आँगनवाड़ी व आशा  कार्यकर्ताओं से मिल कोरोना संक्रमण लाॅकडाउन में संक्रमण बचाव को लेकर किये गए कार्याे को लेकर उनकी प्रषंसा की व उनके साथ अपनी फोटो ली। साथ ही 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रदेश  शासन के निर्देशानुसार चलाये जाने वाले कील कोरोना अभियान को लेकर किये जाने वाले प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य सर्वे को लेकर एनएम स्वास्थ्य विभाग, आँगनवाड़ी आशा  कार्यकर्ताओं से कील कोरोना अभियान में किस तरह व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उसको लेकर जानकारी ली एवं अभियान अंतर्गत सर्विलेंस टीम में शामिल एनएम स्वास्थ्य विभाग सविता मालवीय, अभिलाषा जैन, बिन्दु चौधरी व पायलेट टीम में शामिल आँगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता राठौड़, बसंती जाधव, आषा कार्यकर्ता सरीता वर्मा से स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रपत्र में किस प्रकार से व्यक्ति की जानकारी अंकित हो, साथ ही प्रपत्र भरने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी सुनिष्चित कर प्रपत्र भरने की बात कही। वहीं सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति में कोराना संबंधित गंभीर लक्षण पाये जाने पर तुरंत सीबीएमओ से संपर्क करने के दिशा निर्देश  दिये। जिला कलेक्टर ने पायलेट टीम मे शामिल कर्मचारियों से कहा कि संपूर्ण जवाबदारी व समझदारी के साथ प्रपत्र भरें आपकी छोटी सी गलती जनता में डर व्याप्त न कर दें।
          जिला कलेक्टर द्वारा सीबीएमओ बदनावर संदीप श्रीवास्तव, बीपीएम एल.के. फुलेरिया से भी अभियान अंतर्गत किये जाने वाले कार्याे को लेकर जानकारी ली व स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन क्षेत्र में किये जाने वाले सर्वे की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग तक कैसे पहुँचेगी उसको लेकर सीबीएमओ से जानकारी चाही जिस पर श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सेन्टरों पर गठित सर्वे टीम दिनभर की सर्वे रिपोर्ट सेन्टर सुपरवाईजर तक पहुँचायेंगे जिनके माध्यम से प्रतिदिन की संपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग को रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मलेरिया या डेंगु के मरीज पाये जाने पर तुरंत कैसे जाँच होगी। उसको लेकर भी सर्वे टीम द्वारा जिला कलेक्टर को जानकारी से अवगत कराया। 
          जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा एसडीएम बदनावर नेहा साहु से अनुविभाग बदनावर की जनसंख्या की जानकारी ली व प्रतिदिन की जाने वाली सर्वे रिपोर्ट की जानकारी देने को लेकर दिशा निर्देष दिये। आलोक कुमार सिंह ने पायलेट टीम से कहा कि सर्वे के दौरान डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी व सतर्कता रख मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है। सर्वे परीक्षण में कहीं गंभीर लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो फोरन सीबीएमओ से संपर्क करें। व तपमान जाँचते समय व्यक्ति के कुछ देर आराम के बाद ही तापमान लें। सर्वे अभियान टीम द्वारा सुरक्षा को लेकर उपयोग किये जाने वाले सेनेटाईजर की गुणवत्ता भी जिला कलेक्टर ने देखी। जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा कील कोरोना अभियान सर्विलेंस टीम व पायलेट टीम को हरी झंडी दिखाकर उपस्वास्थ्य केन्द्र नागदा से अभियान की शुरूआत की।
          वहीं जिला कलेक्टर द्वारा केष षिल्पी कार्य से जुड़े व्यक्तियों को जनपद सीओ तीजा पँवार की उपस्थिति में केश शिल्पी कार्ड का वितरण किया। अधिकारियों से जानकारी लेने के दौरान जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने नीचे फर्श  पर बैठकर ही अभियान संबंधित अनेक जानकारियाँ अभियान से जुड़े अधिकारियों से ली। जिला कलेक्टर के साथ जनपद पंचायत धार सीओ संतोष वर्मा, एसडीएम बदनावर नेहा साहु, जनपद सीओ तीजा पँवार, सीबीएमओ स्वास्थ्य विभाग बदनावर संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, जनसंपर्क अधिकारी  माहेष्वरी, गिरधावर ओमप्रकाश गोयल, राजस्व निरीक्षक अजय सोनी, धिरेन्द्रसिंह चौहान, ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश पाटीदार, सेक्टर सुपरवाईजर विरेन्द्रसिंह सिसौदिया, सहायक सचिव शाहनवाज मेव, सरपंच प्रतिनिधि गौरधनलाल राठौड़, उपसरपंच नितीन साँखला, हमारा प्रयास सेवा संस्था धार अध्यक्ष संजय शर्मा, संस्था सदस्य विकास शर्मा खरसोड़ा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment